पहाड़ी का अजीब रहस्य

पहाड़ी का अजीब रहस्य

आप इस आवाज के रहस्य का पता लगाएं कि यह कौन है जो उन पहाड़ों में बैठा बोलता रहता है ? राजा ने उस समय अपने रत्न भूतसिंह को बुलाकर उससे 'कहा- "आप अभी इसी समय हिमालय पर्वत पर चले जाएं और उस आवाज को खोज निकालें जो हर समय वहां से आती है । मैं जानता हूँ कि आपके बिना यह काम किसी दूसरे के बस में नहीं । "यह तो आप की ही कृपा का फल है महाराज ! कि आज में कुछ करने के योग्य हो सका ।" यह बात राजा से कहकर भूतसिंह ने हिमालय पर्वत की ओर जाने की तैयारी कर ली। एक तो लम्बी यात्रा और उपर से बर्फ से ढके हुए पहाड़ । भूतसिंह के स्थान पर यदि कोई और होता तो वह कब का वापस आ जाता परन्तु भूतसिंह ऐसा आदमी नहीं था । वह जिस काम को एक बार हाथ में लेता तो वही कहता - "करो या मरो " भूतसिंह विद्वान भी था और शक्तिमान भी।




 


Post a Comment

0 Comments